Rajasthan Current Affairs 2025 : प्रदेश मे आयोजित समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर जो सभी आगामी परीक्षाओ के लिए उपयोगी रहेगा। आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
Rajasthan Current Affairs 2025
खेलो इंडिया युथ गेम्स 2026 की मेजबानी किस राज्य द्वारा को जाएगी – राजस्थान
राजस्थान के किन व्यक्तियों को वर्ष 2025 का पद्मश्री सम्मान राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया —3
- बैद्यनाथ महाराज (सीकर)
- बेगम बैतूल (जयपुर)
- शीनकाफ निजाम (जोधपुर)
34 वां व्यास सम्मान पुरस्कार किसे दिया गया – सूर्य बाला को ( उपन्यास – कौन देश को वासी : वेणु की डायरी)
राजस्थान में अब तक कितने उपमुख्यमंत्री बने – सात
- टीकाराम पालीवाल
- हरिशंकर भाभड़ा
- बनवारीलाल बैरवा
- कमला बेनीवाल
- सचिन पायलट
- दीया कुमारी
- प्रेमचंद बैरवा
कौन अमेरिका मे आयोजित गाला इंवेंट में प्रदेश से शामिल हुए – रूमा देवी
राजस्थान विधानसभा की पहली महिला उप सचिव किसको बनाया गया – इंदिरा शर्मा
राजस्थान रिवाइवल इकोनॉमिक्स टास्क फोर्स का अध्यक्ष कौन होता है – मुख्यमंत्री
प्रदेश के किस विश्व विद्यालय को 15 जून 2025 को नैक A+ ग्रेड का दर्जा प्रदान किया – राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के किस स्थान पर 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया – देशनोक (बीकानेर)
21 जून 2025 को राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कहां किया गया – खुहड़ी सैंड ड्यूंस , जैसलमेर
श्री कृष्ण गमन पथ का निर्माण कौन कौन से राज्य मिलकर करेंगे – राजस्थान , उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश
राजस्थान के पश्चिमी जिलों में बहुतायत में पाए जाने कौनसे फल/फली को GI टैग का दर्जा मिला – सांगरी ( 22वाँ)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अब राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाएगा – चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
प्रदेश की पहली फिल्म सिटी कहां बनने जा रही है – सुमेरपुर (पाली)
राजस्थान में अब तक कितने रामसर स्थल है – चार
- केवलादेव ( भरतपुर)
- सांभर ( जयपुर)
- खीचन (फलौदी)
- मेनार (उदयपुर)
प्रदेश का पहला बालिका स्कूल कहां खोला जा रहा है – जोधपुर