---Advertisement---

Heavy Rainfall Alert for Rajasthan राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों की स्कूलों मे रहेगी छुट्टी

By Raj News Point

Published On:

Follow Us
Heavy Rainfall Alert for Rajasthan
---Advertisement---

Heavy Rainfall Alert for Rajasthan : राजस्थान में आगामी 13-14-15-16-17 जुलाई 96-120 घंटों में टोटल वर्षा 70 मिलिमीटर से 150+ मिलीमीटर तक होने की संभावना है। बाड़मेर के शिव, मियजलर, हरसानी गडरारोड़ बलेवा लखा उंडू, भियांड, चोचरा, भणियाणा, तक कई क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा तो कई भागों भारी वर्षा की संभावना है खेत्तों भराव भी देखा जाएगा।

वही दक्षिण पश्चिम बाड़मेर व सांचौर बाखासर, सिडवा, सेड़वा, धोरीमन्ना, आलमसर, सिणधरी, चोहटन,, बूट, बायतु, रामसर, कितनोरिया, पांचला, सांचौर, बागोड़ा, गडरारोड़, चौहटन सहित आसपास बाड़मेर-सांचौर मिले जुले क्षेत्रों में जोरदार व मूसलाधार वर्षा रुकरुक कर होगी जिससे यहां मध्यम से लेकर भारी वर्षा अधिकतर क्षेत्रों में रहेगी तो इनके कई पूर्वी इलाके भारी से बहुत भारी वर्षा भी देखेंगे। यहां 50-130mm+ वर्षा की सम्भावनाएं है इस सिस्टम से टोटल वर्षा 13-14-15-16-17 जुलाई के दौरान।

पश्चिमी राजस्थान

वहीं – बालोतरा-जालौर बालोतरा, पचपदरा, व कांखी, कुंडल, पादरू, जीवाणा, दहिवा, सायला मालवाड़ा बागोड़ा, जालौर, भीनमाल, जशवंतपुरा, रानीवाड़ा, चितलवाना, आहोर, तखतगढ़, सुंधामाता, भाद्राजून इन क्षेत्रों मेंउत्तर पूर्वी गुजरात से लेकर बॉर्डर के करीब मूसलाधार वर्षा होगी, कई क्षेत्रों में अतिभारी वर्षा की संभावना है. जिससे नदी नाले उफ़ान पर आएँगे। यहां काफ़ी किसान अगले 96-120 घंटों में अनार बैल्ट में भारी /अतिभारी वर्षा से मायूस भी रहेंगे… और टोटल वर्षा 100 से 200mm+ + तक की संभावना है,

दक्षिण पाली-जिला, सिरोही, शिवगंज, आबूरोड़, पिंडवाड़ा, रेवदर, माउंट आबू, सुमेरपुर, जवाईबांध, गोगुन्दा सायरा अरावली बैल्ट में सभी क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा होगी, यहां ज्यादातर भारी वर्षा की भी संभावना है. नदी नालों में भारी जल आवक संभव । 13-14-15-16 जुलाई के समय में टोटल वर्षा 120 mm से 250mm+ वर्षा की संभावना है,

दक्षिण पूर्वी राजस्थान

उदयपुर, कोटा, अज़मेर संभाग ज्यादातर अतिभारी वर्षा होगी, घने बादल मूसलाधार वर्षा रहेगी प्रभावी।

यहां अज़मेर संभाग में अज़मेर, ब्यावर, (अरावली व उत्तर व् पूर्वी पाली तक) भीलवाड़ा, देवगढ़, आसींद, भीम नसीराबाद, गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, केकड़ी, देवली, टोडारायसिंह, सवाईमाधोपुर, नैनवा, काछोला, हिंगोली, मांडलगढ़, बिजौलियां, बेगुन, गंगरार, चितौड़, गंगापुर, कांकरोली, आमेट, काछबली, पीपली, खामलीघाट, टॉडगढ़, अजमेर ब्यावर बैल्ट, राजसमंद और टोंक सहित आसपास आज रात्रि से ही भारी तो कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है अगले 96 घंटों तक में, तो कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा की भी रहेगी संभावना.. यहां 13-14-15-16 जुलाई के समय में टोटल वर्षा 250 से 450mm+ तक होने की 90% संभावना रहेगी, और भारी विकट जलभराव / जलबहाव रहेगा या बाढ़ जैसे हालात बनेंगे।

Heavy Rainfall Alert for Rajasthan

वहीं दक्षिण राजसमन्द से उदयपुर, मावली, फतेहनगर, और आसपास की तहसीलो सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ, कोटा, बूंदी, बाराँ, झालावाड़ सहित पूर्वी राजस्थान के नजदीक मध्यप्रदेश के गुना, शिवपुरी, श्योपुर, सबलगढ़ सहित कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, टोंक, साहपुरा, केकड़ी, दक्षिण जयपुर, धौलपुर, ग्वालियर और आसपास में लगभग सभी क्षेत्रों में मौसम भारी से बहुत भारी वर्षा वाला रहेगा कहीं कहीं अत्यंत भारी वाली स्थिति भी 80% संभव,

फ़िलहाल निम्न दबाव प्रणाली के कोटा भरतपुर संभाग के मिले जुले क्षेत्रों से पच्छिम की ओर बढ़ने की 90% संभावना है जो आगे नागौर बीकानेर फलौदी पोखरण जैसलमेर का रुख करेगा… जिससे ये क्षेत्र ज्यादा प्रभावित रहेंगे नदी-नाले उफ़ान पर रहेंगे और भारी जल भराव, बाढ़ जैसे हालात उभरने की 90% संभावना भी है, अब होना न होना प्रकृति के प्रभाव में लेकिन * मौसम चेलावास का ऐसा ही अनुमान बन रहा है… यहां 13-14-15-16 जुलाई के समय में टोटल वर्षा 150 से 350mm+ रहने की संभावना है जोकि भीषण स्थिति अनुमानित है

उत्तर पूर्वी राजस्थान

सीकर, दक्षिण जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकतर स्थानों मध्यम तेज़ बारिश व मूसलाधार खंड वर्षा की संभावना है कई जिलों में भरतपुर, संभाग दक्षिण में भारी से अतिभारी वर्षा भी होगी जलभराव वाली, झुंझुनूं सीकर, अलवर, कुचामन डेगाना, में 13-14-15-16-17 जुलाई के दौरान मध्यम से भारी, कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, कई क्षेत्रों में मूसलाधार झड़ी वाली वर्षा भी होगी.. वहीं नागौर अजमेर जयपुर के मिले जुले क्षेत्रो में भारी से बहुत वर्षा की संभावना रहेगी, अगले 96 घंटों की टोटल वर्षा यहां (100 से 250 mm+) की संभावना है तो वहीं भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, लालसोट, महवा, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर से कोटा तक यानि यहां भारी से बहुत भारी व् मूसलाधार वर्षा होगी जलभराव जैसे हालात बन सकते है नदी-नाले उफ़ान पर रहने औरयहां 100-200mm + वर्षा की सम्भावनाएं है।

कोटा संभाग के बांधो के गेट भी खुलने की रहेगी संभावना 96 120 घंटों में जिससे *पूर्वी व पच्छिम राजस्थान में नदियाँ उफ़ान पर रहेगी 100% ( Weather@MCSAN कुल मिलाकर मूसलाधार वर्षा हर संभाग के जिलों में होगी जो झमाझम मूसलाधार बड़े दायरे की वर्षा का इस सीजन का पहला दौर साबित होगा, इसके बाद जुलाई अन्तिम दिनों सहित अगस्त शुरुआत के बीच भी ज़ोरदार वर्षा की संभावनाए है।

ये सब कुछ अनुमान अरावली रेंज मारवाड़ जंक्शन सहित आसपास के स्थानीय डेटा विश्लेषण व राजस्थान पर उभरने वाली प्रणाली और पाकिस्तान पर बने लो प्रेशर जोन जेट झुकाव+WD + निम्न दबाव व स्थानीय वायुमण्डलीय प्रणालियों पर निर्भर रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment