---Advertisement---

Geography Quiz for 4th Grade Exam : चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज

By Raj News Point

Updated On:

Follow Us
Geography Quiz for 4th Grade Exam
---Advertisement---

Geography Quiz for 4th Grade Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए टॉपिक अनुसार टेस्ट सीरीज। इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते है। चतुर्थ श्रेणी परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में प्रस्तावित है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थी अपना स्कोर बढ़ाने के लिए इस महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते है।

प्रदेश मे इस बार 50 हजार से अधिक पदों पर चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इस भर्ती परीक्षा प्रदेश के प्रत्येक बेरोजगार युवक ने आवेदन किया। इस परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिदिन एक टेस्ट टॉपिक के अनुसार लिया जा रहा है। अतः आप इस टेस्ट को अटेंड करके अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते है।

4th Grade Online Test

  • इस टेस्ट में कुल 25 प्रश्न है
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है
  • नकारात्मक अंक इस टेस्ट में नहीं है
  • टेस्ट को पूरा हल करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें

Geography Quiz for 4th Grade Exam

1. राजस्थान भारतीय उपमहाद्वीप के किस भाग में स्थित है ?

A. उत्तर – पश्चिमी

B. उत्तर – पूर्वी

C. दक्षिण – पश्चिम

D. दक्षिण – पूर्वी

E. अनुत्तरित प्रश्न

2. निम्न में से कौन सा विकल्प सही नही है – 

A. उत्तरी बिंदु – कोणा गांव , गंगानगर

B. दक्षिणी बिंदु – बोरकुंड गाँव , बांसवाड़ा

C. पूर्वी बिंदु – सिलावट गांव , धौलपुर

D.पश्चिमी बिंदु – कटरा गांव , बाड़मेर

E. अनुत्तरित प्रश्न

3.निम्न में से कौनसा कथन सही नही है ?

A. राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है।

B. राजस्थान का क्षेत्रफल 342239 वर्ग मील है।

C. राजस्थान की आकृति विषम कोणीय चतुर्भुज जैसी T. H. हेंडले ने बतायी।

D.राजस्थान का वर्तमान स्वरूप 1 नवंबर 1956 में अस्तित्व में आया।

E. अनुत्तरित प्रश्न

4.राजस्थान के कौनसे जिले की आकृति तिलक के समान दिखाई देती है?

A. चित्तौड़गढ़

B. सलूंबर

C. राजसमंद

D. प्रतापगढ़

E. अनुत्तरित प्रश्न

5. निम्न में से असत्य कथन कौनसा है – 

A. राजस्थान की स्थलीय सीमा की लंबाई 5920 कि. मी. है।

B. पाकिस्तान के साथ राजस्थान की चार जिलों को सीमा लगती है।

C.पाकिस्तान के साथ सर्वाधिक सीमा जैसलमेर जिले की लगती है।

D. बीकानेर का संभागीय मुख्यालय पाकिस्तान सीमा के सर्वाधिक निकट है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

6.राजस्थान के साथ सर्वाधिक किस राज्य को सीमा स्पर्श करती है ?

A.पंजाब

B. हरियाणा

C.मध्यप्रदेश

D. गुजरात

E. अनुत्तरित प्रश्न

7. निम्न में से राजस्थान का कौनसा जिला ऐसा है जो दो राज्यों की सीमा को स्पर्श नही करता है ?

A. हनुमानगढ़

B. भरतपुर

C. धौलपुर

D. बांसवाड़ा

E. अनुत्तरित प्रश्न

8. नवीन गठित जिलों के अनुसार राजस्थान के कितने जिले अंतर्वर्ती जिले के अंतर्गत आते है ?

A. आठ

B. दस

C. बारह

D. तेरह

E. अनुत्तरित प्रश्न

9. निम्न में से राज्य का कौनसा जिला जो अन्य सात जिलों के साथ सीमा नहीं बनाता है ?

A. जयपुर

B. नागौर

C. पाली

D. जोधपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

10.निम्न में से कौनसा जिला जोधपुर संभाग में नहीं आता है ?

A. जालौर

B. नागौर

C. पाली

D. सिरोही

E. अनुत्तरित प्रश्न

11.सर्वाधिक जिलों वाला संभाग है – 

A. जोधपुर

B. जयपुर

C. उदयपुर

D.भरतपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

12. राज्य का कौनसा संभाग जो सभी संभागों के साथ सीमा बनाता है ?

A. अजमेर

B. जोधपुर

C. जयपुर

D. कोटा

E. अनुत्तरित प्रश्न

13.राज्य का कौनसा संभाग जो तीन राज्यों के साथ सीमा बनाने वाला एकमात्र संभाग ?

A. बीकानेर संभाग

B. कोटा संभाग

C. भरतपुर संभाग

D. जयपुर संभाग

E. अनुत्तरित प्रश्न

14.निम्न में से कौनसा कथन सही नही है – 

A. राजस्थान में 41 जिले व 7 संभाग है।

B. पूर्वी राजस्थान से पश्चिमी राजस्थान की ओर जिलों का क्षेत्रफल बढ़ता है।

C. कर्क रेखा राजस्थान के मध्यम से होकर गुजरती है।

D. कर्क रेखा माही नदी को दो बार काटती है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

15. हरियाणा राज्य से निम्न में से राज्य का कौनसा जिला स्पर्श नही करता ?

A. हनुमानगढ़

B. चूरू

C. झुंझनूं

D. जयपुर

E. अनुत्तरित प्रश्न

16.बाड़मेर जिले की सीमा किस राज्य को स्पर्श करती है ?

A. मध्यप्रदेश

B. गुजरात

C. उत्तरप्रदेश

D. हरियाणा

E. अनुत्तरित प्रश्न

17. राजस्थान के अंतर्राज्यीय सीमा वाले जिलों में न्यूनतम सीमा बनाने वाला जिला कौनसा है ?

A. झालावाड़

B. बाड़मेर

C. अलवर

D. डीग

E. अनुत्तरित प्रश्न

18.निम्न कथनों में से कौनसा कथन गलत है – 

A. राजस्थान के केवल अंतर्राज्यीय सीमा बनाने वाले जिले 23 है।

B. राजस्थान के दो जिले ऐसे है जो अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय दोनो सीमा बनाने है।

C. राजस्थान के तीन ऐसे जिले है जो सात सात जिलों को स्पर्श करते है।

D.बीकानेर संभाग में अब पांच जिले है।

E. अनुत्तरित प्रश्न

19. 41 जिलों से पूर्व राजस्थान में कितने जिले थे ?

A. 32

B. 33

C. 27

D. 52

E. अनुत्तरित प्रश्न

20.राजस्थान के कौनसे जिले में सूर्य की किरण सर्वाधिक सीधी पड़ती है ?

A. श्री गंगानगर

B. अलवर

C. बांसवाड़ा

D. फलोदी

E. अनुत्तरित प्रश्न

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment