---Advertisement---

Rajasthan Current Affairs 2025 : पटवार , ग्राम सेवक , वरिष्ठ अध्यापक व अन्य परीक्षा के लिए वन लाइनर करंट अफेयर्स

By Raj News Point

Published On:

Follow Us
Rajasthan Current Affairs 2025
---Advertisement---

Rajasthan Current Affairs 2025 : प्रदेश मे आयोजित समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर जो सभी आगामी परीक्षाओ के लिए उपयोगी रहेगा। आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

Rajasthan Current Affairs 2025

❖ राजस्थान पुलिस द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ चलाया गया अभियान का नाम दिया – ऑपरेशन शील्ड

❖ 8 से 12 जनवरी के दौरान राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कहां किया गया – एसएमएस स्टेडियम जयपुर

❖ महिलाओं को सुरक्षा के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कौनसा ऑपरेशन चलाया गया – ऑपरेशन गरिमा

❖ जयपुर जिला विविध सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए कौनसा अभियान चलाया गया – अभी नही अभियान

❖ जिलों के पुनर्गठन के पश्चात अब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कितने जिले आते है – 5 (श्री गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर)

❖ राजस्थान लोक सेवा आयोग के वर्तमान में नए अध्यक्ष के रूप में कार्यग्रहण किसने किया – उत्कल रंजन साहू

❖ राज्य के 7वें वित्त आयोग के अध्यक्ष – अरुण चतुर्वेदी

  • प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष – कृष्ण कुमार गोयल
  • द्वितीय वित्त आयोग के अध्यक्ष – हीरालाल देवपुरा
  • तृतीय वित्त आयोग के अध्यक्ष – मानिक चंद सुराणा
  • चतुर्थ वित्त आयोग के अध्यक्ष – बीडी कल्ला
  • पंचम वित्त आयोग के अध्यक्ष – ज्योति किरण शुक्ला
  • षष्ठम वित्त आयोग के अध्यक्ष – प्रद्युम्न सिंह

❖ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को हाल ही में कौनसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया – मेवाड़ गौरव सम्मान – 2025

❖ लाख कला के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाली द्रोपदी मीणा का संबंध किस जिले से है – दौसा जिले से

❖ राज्य में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया – टीकाराम जूली

❖ राज्य सरकार ने पंचायतों के पुनर्गठन के लिए किसकी अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति का गठन किया गया – ललित के पंवार

❖ राजस्थान के मेगा फूड पार्क – तीन

  • प्रथम फूड पार्क – रूपनगढ़
  • द्वितीय फूड पार्क – जोधपुर (प्रस्तावित)
  • तृतीय फूड पार्क – पलाना , बीकानेर (प्रस्तावित)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment