30 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 30 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 30 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Tiger Day 2025, Armed Forces National Conference called SHAPE 2025, Veer Parivar Sahayata Yojana, Belgian Grand Prix 2025, First Indian Woman Player to Win the FIDE Chess World Cup, Operation Mahadev, Global Specs 2030 Initiative, England win UEFA Women’s Euro 2025, UN climate summit in 2028 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।
30 July 2025 Current Affairs in Hindi
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
30 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 30 जुलाई
2. भारत की पहली पिराटुला वुल्फ स्पाइडर, पिराटुला एक्यूमिनाटा की खोज किस राज्य में की गयी है? – पश्चिम बंगाल
3. भारत के पहले हाइड्रोजन-ऑक्सीजन प्रणोदन इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण निम्न में से किस राज्य में किया गया? – कर्नाटक
4. रेमोना परेरा किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में लगातार 170 घंटे करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है? – भरतनाट्यम
5. गजैप नामक दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम का अनावरण किस देश ने किया है? – तुर्किये
6. भारत का पहला हिंदी माध्यम MBBS कॉलेज निम्न में से किस शहर में बनाया जाएगा? – जबलपुर
7. हाल ही में मास्टरकार्ड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ सहयोग किया है? – आंध्र प्रदेश
8. हेपेटाइटिस जागरूकता सप्ताह 26 जुलाई से कब तक मनाया जाएगा? – 1 अगस्त
9. जर्मनी में आयोजित विश्व विश्वविद्यालय खेल 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है? – 20 वां
10. प्रो. लता पांडे और डॉ. रामानंद द्वारा संपादित “छात्रों का सतत कल्याण: उच्च शिक्षा में एक सामूहिक उत्तरदायित्व” नामक किताब का विमोचन किसने किया है? – पुष्कर सिंह धामी
11. किसके द्वारा प्राचीन पांडुलिपियों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ज्ञान भारतम मिशन’ लॉन्च किया गया? – नरेंद्र मोदी
12. 29 वीं एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-15 बालिका एकल खिताब किसने जीता है? – दिव्यांशी भौमिक
13. हाल ही में बाघ घनत्व के मामले में विश्व स्तर पर तीसरा स्थान निम्न में से किसे दिया गया है? – काजीरंगा टाइगर रिजर्व
30 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (30 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस मनाया जाता है?
(a) 29 जुलाई
(b) 30 जुलाई
(c) 31 जुलाई
(d) 1 अगस्त
सही उत्तर – (b) 30 जुलाई
2. काजीरंगा टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है जिसे बाघ घनत्व के मामले में विश्व स्तर पर तीसरा स्थान दिया गया है?
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) तमिलनाडु
सही उत्तर – (a) असम
3. उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-15 बालिका एकल खिताब किसने जीता है?
(a) साक्षी जैन
(b) दिव्यांशी भौमिक
(c) सविता जैन
(d) निकिता शर्मा
सही उत्तर – (b) दिव्यांशी भौमिक
4. निम्न में से किसने प्राचीन पांडुलिपियों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ज्ञान भारतम मिशन’ लॉन्च किया है?
(a) राजनाथ सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) सर्वेश जैन
सही उत्तर – (b) नरेंद्र मोदी
5. निम्न में से किसने प्रो. लता पांडे और डॉ. रामानंद द्वारा संपादित “छात्रों का सतत कल्याण: उच्च शिक्षा में एक सामूहिक उत्तरदायित्व” नामक किताब का विमोचन किया गया?
(a) नितीश कुमार
(b) अमित शाह
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) पुष्कर सिंह धामी
सही उत्तर – (d) पुष्कर सिंह धामी
6. जर्मनी में आयोजित किये गए विश्व विश्वविद्यालय खेल 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 17 वां
(b) 18 वां
(c) 19 वां
(d) 20 वां
सही उत्तर – (d) 20 वां
7. हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढाने के लिए हेपेटाइटिस जागरूकता सप्ताह को 26 जुलाई से कब तक मनाया जाएगा?
(a) 30 जुलाई
(b) 31 जुलाई
(c) 1 अगस्त
(d) 2 अगस्त
सही उत्तर – (c) 1 अगस्त
8. मास्टरकार्ड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निम्न में से किस राज्य के साथ सहयोग किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) असम
(d) गोवा
सही उत्तर – (a) आंध्र प्रदेश
9. निम्न में से किस शहर में भारत का पहला हिंदी माध्यम MBBS कॉलेज बनाया जाएगा?
(a) जबलपुर
(b) भोपाल
(c) पटना
(d) मुंबई
सही उत्तर – (a) जबलपुर
10. निम्न में से किस देश में गजैप नामक दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम का अनावरण किया गया है?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) अमेरिका
(d) तुर्किये
सही उत्तर – (d) तुर्किये
11. हाल ही में रेमोना परेरा ने लगातार 170 घंटे करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वे किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं?
(a) मोहिनीअट्टम
(b) सत्रीय
(c) भरतनाट्यम
(d) ओडिसी
सही उत्तर – (c) भरतनाट्यम
12. निम्न में से किस राज्य में भारत के पहले हाइड्रोजन-ऑक्सीजन प्रणोदन इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
सही उत्तर – (b) कर्नाटक
13. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली पिराटुला वुल्फ स्पाइडर, पिराटुला एक्यूमिनाटा की खोज की गयी?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
सही उत्तर – (a) पश्चिम बंगाल